रविवार, 7 जून 2020

किसान क्रेडिट कार्ड की स्कीम, इन किसानों को बिना गारंटी मिलेगा 3 लाख रुपए का लोन |

बिजनेस डेस्क। कोरोना संकट और लॉकडाउन के दौरान केंद्र की मोदी सरकार ने डेयरी किसानों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने इन किसानों के लिए बिना गारंटी वाले लोन की लिमिट को 1.60 लाख से बढ़ा कर  3 लाख रुपए कर दिया है। देश भर के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसान क्रेडिट कार्ड मुहैया करवाए जा रहे हैं। पहले इस स्कीम के तहत 1 लाख रुपए का लोन बिना गारंटी के दिया जाता था, लेकिन अब इसकी लिमिट बढ़ा कर 3 लाख रुपए कर दी गई है। 

किन किसानों को मिलेगा फायदा
सरकार के इस फैसले से उन्हीं किसानों को फायदा मिलेगा, जिनका दूध मिल्क यूनियनों द्वारा खरीदा जाता है। बाकी किसानों को लिए पहले वाली व्यवस्था जारी रहेगी। 
केसीसी एप्लिकेशन फॉर्मेट जारी
पशुपालन और डेयरी  विभाग वित्तीय सेवा विभाग से मिल कर पहले ही इसके बारे में सर्कुलर जारी कर चुका है। इसके साथ ही केसीसी एप्लिकेशन फॉर्मेट भी जारी कर दिए गए हैं। 
मिशन मोड पर कहा लागू करने 
पशुपालन और डेयरी विभाग ने सभी स्टेट मिल्क फेडरेशन और मिल्क यूनियनों को मिशन मोड के तहत इस योजना को लागू करने के लिए कहा है। इससे जल्द से जल्द डेयरी किसानों को इसका लाभ मिल सकेगा। सरकार ज्यादा से ज्यादा डेयरी फार्मर्स तक इसका लाभ पहुंचाना चाहती है।
1.7 करोड़ किसान जुड़े हैं इससे
डेयरी सहकारी आंदोनल के तहत करीब 1.7 करोड़ किसान 230 मिल्क यूनियनों से जुड़े हुए हैं। किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम से इन किसानों को बिना गांरटी के कम ब्याज पर 3 लाख रुपए तक का लोन मिल सकेगा।
पहले मिलता था एक लाख का लोन
पहले किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए किसानों को बिना गारंटी के एक लाख रुपए तक का लोन मिलता था। बाद में इसकी लिमिट बढ़ा कर इसे 1.60 लाख रुपए किया गया। 3 लाख के लोन पर 4 फीसदी ब्याज दर तब लागू होती है, जब किसान अपनी सारी किस्त समय पर चुका देता
मिलती है सब्सिडी की सुविधा
कृषि लोन के लिए ब्याज की दर 9 फीसदी के करीब है। किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए लोन लेने पर 2 फीसदी की सब्सिडी दी जाती है। अगर लोन समय पर वापस कर दिया गया तो 3 फीसदी की और भी छूट मिल जाती है। इस तरह, किसानों को 4 फीसदी की ब्याज दर से लोन की सुविधा मिल जाती है।  

ASUS ROG PHONE REVIEW

  SPECIFICATION Screen Size - 6.59" (1080 x 2340) 64 + 13 + 5124 MP Camera RAM- 12 GB Battery - 6000 mAh Operating system-Qualcomm SMB2...